train ticket advance booking rules : भारतीय रेल ने ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं तो इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है। अब ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग 60 दिन पहले शुरू होगी। अब तक 120 दिन पहले टिकटों की एडवांस बुकिंग कराई जा सकती थी।
रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। 1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। लेकिन तब सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था।
नए नियम नवंबर से लागू होंगे। हालांकि विदेशी पर्यटकों पर यह नियम लागू नहीं होंगे। पहले से बुक टिकटों पर भी नए नियमों का असर नहीं होगा। इसके साथ ही जिन गाड़ियों का एआरपी पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा।