भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह छात्रों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे। उन्होंने छात्रों से देश की हजारों साल पुरानी परंपराओं, ज्ञान और संस्कृति को महत्व देने की भी अपील की। ठाकुर ने यह बात ऊना जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में छात्रों से संवाद के दौरान कही।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक क्लिप में ठाकुर छात्रों से पूछते दिख रहे हैं, अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था? कुछ छात्रों ने जवाब दिया- नील आर्मस्ट्रांग। इस पर ठाकुर ने कहा, मुझे तो लगता है हनुमान जी थे।