खुशखबर, रेलवे ने Whatsapp पर शुरू की नई सुविधा, यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (10:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे वैसे तो यात्रियों को ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा दे रखी है लेकिन रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों को ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाती है। लेकिन अब यात्र‍ी व्हाट्सएप के माध्‍यम से भी फूड ऑर्डर कर सकेंगे। रेलवे ने फूड ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।
 
 रेलवे IRCTC के माध्‍यम से अपनी ई-कैटरिंग सर्व‍िस को ग्राहकों तक पहुंचाता है। इसके लिए बिजनेस व्हाट्सएप नंबर +91-8750001323 जारी किया गया है।
 
व्हाट्सएप से फूड ऑर्डर करने के लिए आपको आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक स्टेशनों पर उपलब्ध रेस्तरां से खाना बुक कर सकेंगे। 
 
फिलहाल कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही व्‍हाट्सएप कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम को लागू किया गया है। बाद में इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख