पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत सिर्फ 1000 रुपए में खाता खोला जा सकता है। 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के साथ अकाउंट खुलवा सकता है। अगर आप हर महीने ब्याज नहीं निकालते हैं तो वह पोस्ट ऑफिस में आपके बचत खाते में जुड़ जाता है। हालांकि इसमें चक्रवर्ती ब्याज नहीं मिलता है।
कितनी राशि करवा सकते हैं जमा : 1 अप्रैल 2020 के मुताबिक इस योजना में ब्याज दर 6.6 प्रतिशत है। हालांकि केंद्र सरकार इसकी ब्याज की समीक्षा कर इसे घटाती-बढ़ती रहती है। इसमें अधिकतम सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए और जाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए अधिकतम जमा किए जा सकते हैं। इस 5 साल की अवधि के लिए खुलवाया जा सकता है। अगर खाता एक्टिव रहने के दौरान खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता बंद करवाया जा सकता है और राशि नॉमिनी या कानूनी रूप से उत्तराधिकारियों को दी जाती है।
कैसे खुलवाएं खाता : आप मंथली इनकम स्कीम में खाता अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। आधार कार्ड के आधार और अन्य जानकारियों से इसका फार्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करें और अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं। अब तो बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है। यहां तक कि आप अपने मोबाइल से भी ऐप डाउनलोड कर अपने खाते को मेंटेन कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको सावधानी बरतनी होगी।