स्कैमर्स ने उस पोर्टल से जानकारी निकाली, जिसमें कि नाम, आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियां इत्यादी) शामिल थे। इन्हीं का उपयोग करते हुए स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लिया। आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की मदद से आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सर्विस (AePS) से पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि कितना पैसा निकाला गया है।
जानिए ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें
आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी हमेशा सुरक्षित रखनी चाहिए। इसके लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू करें।
यूजर्स को UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड बायोमेट्रिक डेटा लॉक करना चाहिए।
नए सिम कार्ड या किसी अन्य चीज के लिए आधार और बायोमेट्रिक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
आधार कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।
इन टिप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकते हैं और अपने बैंक खाते कि सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।