रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़कर 50 रुपए

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (15:34 IST)
मुंबई। त्योहारी मौसम में रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़। पश्चिम रेलवे ने भीड़भाड़ पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी। 31 अक्टूबर तक बढ़ी हुई कीमतें लागू रहेगी।
 
मुंबई मंडल के मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर में वृद्धि की गई है।
 
रेलवे स्टेशनों पर त्योहारी मौसम की भीड़ को देखते हुए और प्लेटफॉर्म और पैदल पुल सहित रेलवे परिसर में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
 
मध्य रेलवे ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन जैसे चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर को 22 से 31 अक्टूबर तक 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने की घोषणा की थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी