नई दिल्ली। राशन कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर सरकार ने जरूरी कदम उठाया है, क्योंकि इसमें कई अपात्र लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं। यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं और इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी लोग जो राशन कार्ड योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, को अपना वेरिफिकेशन करवाना होगा और इसके लिए उन्हें 30 दिनों का समय भी दिया गया है। वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाने पर उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और उनके स्थान पर योजना के लिए पात्र अन्य परिवारों को जोड़ा जाएगा।