संशोधित स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी 2.2) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इन पैकेज की दरें 20 से 400 फीसदी तक बढ़ा दी है। प्राधिकरण के कंधों पर ही एबी पीएम-जेएवाई को लागू करने की जिम्मेदारी है। उसने कहा कि मेडिकल प्रबंधन प्रक्रियाओं के तहत वेंटिलेटर सुविधा से लैस आईसीयू की दर में शत-प्रतिशत, बिना वेंटिलेटर सुविधा वाले आईसीयू की दर में 136 फीसदी, उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) की दर में 22 फीसदी और नियमित वार्ड के दाम में 17 फीसदी की वृद्धि की गई है।