बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा 182 ट्रेनों का समय

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (12:13 IST)
Train timings changed: अगले अक्टूबर माह से कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव होगा। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ट्रेनों के संचालन का समय 1 अक्टूबर से बदल दिया जाएगा।  रेलवे, 30 सितंबर को ट्रेनों के संचालन की नई समय सारिणी जारी करेगा। बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों के आने-जाने के समय में 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का बदलाव होगा।
 
बरेली से होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन के अलावा बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन से अप-डाउन 182 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन हैं। अन्य ट्रेनें सप्ताह में 1, 2, 3 और 4 दिन बरेली से होकर गुजरती हैं। चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन की अप-डाउन 14 और पूर्वोत्तर रेलवे की टनकपुर-कासगंज व कासगंज-हल्द्वानी लाइन की अप-डाउन 18 ट्रेनें हैं।
 
1 अक्टूबर से लागू की जाने वाली नई समय सारिणी में लखनऊ-आनंद विहार के बीच एक नई ट्रेन चलाने के लिए भी समय आरक्षित किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित समय सारिणी में कुछ ट्रेनों की गति में वृद्धि और कुछ के नए स्टॉपेज भी तय किए गए हैं। रेलवे ने ई-टाइम टेबल की भी व्यवस्था की गई है।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से अखिल भारतीय रेलवे की समय सारिणी में बदलाव प्रस्तावित है। कुछ ट्रेनों की गति में इजाफा, कुछ के नए स्टॉपेज प्रस्तावित हैं। 2 नई ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है। समय सारिणी जारी होने के बाद ही ज्यादा बताया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख