महंगा हुआ ट्रेन का सफर : रेल मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करना आज से महंगा हो गया है। अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर 2 पैसे की होगी। 1000 किमी पर एसी में 20 रुपए और नॉन एसी में 10 रुपए ज्यादा लगेंगे। उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।
क्रेडिट कार्ड, एटीएम निकासी जैसे शुल्क बदलेंगे : आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक और एक्सिस समेत कई बैंकों ने बचत खाते की ब्याज दरों, एटीएम से तय समय से ज्यादा मासिक निकासी पर ज्यादा शुल्क और क्रेडिट कार्ड की फीस में बदलाव किए हैं। इसका ग्राहकों की जेब पर सीधा असर होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए किया जाएगा।