वाराणसी। उत्तरप्रदेश के काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली को यादगार बनाने के लिए मंदिर प्रशासन जुटा है जिसके चलते कार्तिक पूर्णिमा की रात गंगा तट पर देवों की दीपावली की आभा चंद्रमा को भी चुनौती देगी और अस्सी से राजघाट तक 12 लाख दीपों की श्रृंखला के चंद्रहार की झिलमिलाती रोशनी से घाटों का श्रृंगार होगा।
अलौकिक, अद्भुत और भव्य देव दीपावली के नजारे को आंखों में समा लेने के लिए काशी की जनता उमड़ेगी। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि देव दीपावली पर काशी आने वाले पर्यटकों को विश्वनाथ मंदिर में नया अनुभव मिलेगा जिसको लेकर भव्य सजावट की जा रही है।