प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने और उनके सहयोगियों ने इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को 'लीक' किया तथा निर्धारित तिथि से पहले उम्मीदवारों को ये लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर आपराधिक कमाई की। ईडी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा में 'रिजार्ट्स' में रुकने की व्यवस्था की गई थी। ईडी ने कहा कि परीक्षा अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद और परीक्षा की तिथि तक/बाद में आरोपियों के बैंक खातों में महत्वपूर्ण धनराशि अंतरण (जमा) और नकद जमा देखी गई।(भाषा)