झांसी कानपुर राजमार्ग पर ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की जलकर मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 11 मई 2024 (15:22 IST)
Fierce collision between truck and car : उत्तरप्रदेश के झांसी-कानपुर (Jhansi Kanpur) राजमार्ग पर पारीक्षा के निकट ट्रक (truck) से टक्कर लगने पर एक कार (car) में आग लग जाने पर उसमें सवार दूल्हे सहित 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है तथा 2 अन्य बाराती घायल झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।

ALSO READ: लातूर में भीषण कार दुर्घटना में इंदौर के 3 रेडीमेड व्यापारियों समेत 4 की मौत
 
कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी : पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात में जनपद में एरच क्षेत्र के बिलाटी गांव से एक बारात यहां बड़ागांव क्षेत्र के छपरा गांव आ रही थी और उसी दौरान जब दूल्हे की कार पारीक्षा पुल से गुजर रही थे तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम टोयोटा ट्रक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी।
 
कार का सीएनजी टैंक फटने से आग लगी : उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद कार का सीएनजी टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस एवं अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, परंतु इस दौरान दूल्हे सहित 4 लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाकर कार के अंदर से लोगों को निकाला।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
 
दूल्हे सहित 4 की मौके पर ही मौत : इस दुर्घटना में 25 वर्षीय दूल्हा आकाश अहिरवार, उसका भाई आशीष (20), भतीजा मयंक (7) एवं कार चालक जयकरण (32) की मौके पर ही जल जाने के कारण मौत हो गई एवं अन्य 2 बाराती रवि अहिरवार एवं रमेश झुलस गए। पुलिस ने रवि और रमेश को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। पुलिस अधीक्षक शहर कुमार ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना उपरांत भाग गया। उनके अनुसार रवि एवं रमेश की हालत संतोषजनक बताई गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी