पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मल्लावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-उन्नाव मार्ग पर बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे झोपड़ी के बाहर सो रहे एक ही परिवार के लोगों पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में वह लोग सो रहे थे तभी अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा हम लोग दौड़कर अवधेश के घर पहुंचे और देखा कि पूरा परिवार ट्रक के नीचे दबा था। एक बच्ची घायल पड़ी थी।
गोस्वामी ने बताया कि हादसे में अवधेश (40), सुधा (35), लाला (5), सुनैना (11), बुद्धू (4), हीरो (25), करण (30) तथा बिहारी (2) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 साल की एक बच्ची घायल हो गई जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्परता से राहत कार्य शुरू कराया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मल्लावां कस्बे में देर रात बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलट गया जिसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 बच्ची घायल हो गई है।