Suicide by lying under a dumper : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक (A young man) ने डंपर (dumper) के पिछले पहियों के आगे लेटकर जान दे दी। आसपास के लोग कुछ समय पाते, उससे पहले ही डंपर युवक के ऊपर से गुजर गया। मौत की यह लाइव तस्वीरे पास लगे एक दुकान के सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ALSO READ: तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं