सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की समय सीमा बदलते हैं, देश-प्रदेश का भविष्य नहीं। उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2021 में भाजपाइयों ने कहा था कि 2024 तक यूपी की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर (1 हजार अरब डॉलर) की हो जाएगी और अब 2025 में कह रहे हैं, 2029 में यूपी की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
ALSO READ: अखिलेश यादव का तंज, भारत का नाम बदलकर 'भाजपा' करना ही बाकी