Gyanvapi ASI Survey : ASI ने रिपोर्ट सौंपने के लिए और मांगा 15 दिन का समय

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (14:22 IST)
Gyanvapi ASI Survey : भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) ने ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण (scientific survey) की रिपोर्ट सौंपने के लिए अदालत से शुक्रवार को 15 दिन का और समय देने की मांग की। 2 नवंबर को वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया था।
 
केंद्र सरकार के शासकीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी की जिला अदालत ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए आज 17 नवंबर का समय दिया था, परंतु सर्वेक्षण में इस्तेमाल तकनीकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाने की वजह से एएसआई ने आज शुक्रवार को जिला जज ए.के. विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट अदालत के समक्ष जमा करने के लिए 15 दिन के और समय की मांग की है।
 
उन्होंने कहा कि अदालत इस मामले पर दिन में बाद में सुनवाई करेगी। एएसआई को इससे पहले 6 अक्टूबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन बाद में उसे 3 नवंबर तक इसे जमा करने के निर्देश दिए गए थे। 5 अक्टूबर को अदालत ने एएसआई को 4 और सप्ताह का समय दिया था और कहा था कि सर्वेक्षण की अवधि इससे आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी