अयोध्या में स्थापित संगत ऋषि उदासीन आश्रम सनातन धर्म की प्रमुख धरोहर है। यहां पर सनातन परंपरा, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन और गुरुकुल प्रथा को जीवित रखने व समाज की सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। 27 अगस्त को भगवान श्रीचंद्र जी का 526वां जयंती महोत्सव मनाया गया।
आश्रम के प्रमुख महंत डॉ. भरत दास जी महाराज ने बताया कि विगत वर्षों में इस जयंती महोत्सव को बड़े व्यापक स्तर पर भव्य व दिव्य रूप में मनाते रहे हैं, किन्तु इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। श्रीचंद्र भगवान जो कि हम सभी के लिए परम आराध्य हैं। इसलिए उनका प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले आश्रम की परंपरा के अनुसार अभिषेक व विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।
गुरु नानक देव जी के पुत्र के रूप में जन्म : डॉ. भरत दास ने बताया की उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी महाराज का जन्म भाद्रपद शुक्ल नवमी विक्रम संवत 1551 में माता सुलक्षणा के गर्भ से गुरु नानक देव जी के पुत्र के रूप में हुआ था। श्रीचंद्र जी महाराज आत्मनिष्ठ दृढ़ सकंल्प, योग साधाना व पारदर्शिता के धनी थे।