गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक : इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, जो उनके लिए बड़ी राहत है। कोर्ट ने कहा कि जिन धाराओं में सासंद बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है जिसके चलते फौरी तौर पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच के लिए बर्क को नोटिस भी जारी करेगी, उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाएगी। यदि पुलिस विवेचना में बर्क सहयोग नही करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए थे। पुलिस ने उपद्रव भड़काने का आरोप संभल सांसद बर्क पर लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी।
ALSO READ: हिंसा मामले पर CM योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- संभल में होगा श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार