मेरठ। सरधना तहसील के अंतर्गत पीरजादगान कस्बे के एक मकान में जबर्दस्त धमाके से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ। इसके चलते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में घायलों को सरधना सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव हिल गया। घटना के 10 मिनट तक तो आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए, जब धूल का गुब्बार हटा तो असली वजह समझ में आई। विस्फोट वाले घर के आसपास आधा दर्जन मकानों को भी क्षति पहुंची है।
दूसरी ओर, कुछ लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसके चलते घर के अंदर पटाखे बड़ी मात्रा में बेचने के लिए लाकर रखे थे। पटाखों ने अज्ञात कारणों से आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी जांच में भी इस तथ्य को शामिल कर लिया है।