UP में 6 BSP विधायकों की बगावत, राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (14:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 6 विधायकों ने बगावत कर दी है। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर किए गए अपने हस्ताक्षरों को फर्जी बताते हुए बुधवार को पीठासीन अधिकारी को एक शपथपत्र दिया।
ALSO READ: राहुल गांधी का मोदी पर वार, पहली बार दशहरे पर प्रधानमंत्री का पुतला जला
बसपा विधायक असलम चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और असलम राइनी ने पीठासीन अधिकारी को दिए गए शपथ-पत्र में कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन-पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर किए गए उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं।
ALSO READ: दरभंगा में जमकर बरसे PM मोदी, बोले- जंगलराज के लिए जिम्मेदार लोगों को फिर से पराजित करेगी बिहार की जनता
उनके साथ विधायक सुषमा पटेल और हरिगोविंद भार्गव भी थे। आगामी 9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी इन बसपा विधायकों की शिकायत पर गौर करके उचित निर्णय लेंगे।
 
गौरतलब है कि पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के बावजूद बसपा ने पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और बिहार इकाई के प्रभारी रामजी गौतम को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। गौतम ने गत सोमवार को नामांकन दाखिल किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी