Ayodhya gang rape case: गैंगरेप (gang rape) मामले में आरोपी मोईद खान (Moeed Khan) के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है। गुरुवार की सुबह ही भदरसा गैंगरेप के आरोपी मोईन खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर बुलडोजर पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि अधिकारियों के पहुंचते ही बुलडोजर गरजने लगेगा। इस बिल्डिंग का एक तिहाई हिस्सा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है। बिल्डिंग के अंदर एक सरकारी बैंक का दफ्तर और दुकानें हैं। बैंक और दुकानों को पहले ही खाली कराया जा चुका है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हालांकि आरोपी मोईन की बेकरी को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। अयोध्या जिले के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र स्थित भदरसा में 30 जुलाई 2024 को एक बेकरी मालिक मोईद खान और उसके सहयोगी राजू खान को 12 साल की एक बच्ची को बहला-फुसलाकर व लालच देकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बेकरी मालिक मोईद और राजू खान ने 2 महीने पहले एक नाबालिग से रेप किया था। पीड़िता ने परिवार से पेट दर्द की शिकायत की। मेडिकल जांच में पीड़िता 2 माह की गर्भवती पाई गई है। बेकरी मालिक मोईद खान समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखता है। घटना की जानकारी मिलते ही अखिलेश यादव ने मोईद खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।