हाथरस (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां में कक्षा 2 के छात्र को क्लास रूम के अंदर बंद करने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगला इलाके में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बुधवार को प्रेम प्रकाश (6) नामक कक्षा 2 का छात्र एक क्लास रूम में बंद हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि छात्र कक्षा में सो गया था और शिक्षक तथा अन्य कर्मियों ने कथित रूप से उस पर ध्यान नहीं दिया और कमरा बंद करके स्कूल से चले गए। शाम करीब 5 बजे जब बच्चा नींद से जागा तो उसने रोना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के घरों के लोग बाहर आए और स्कूल पहुंचकर कमरे में झांका तो वहां बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया।
संदीप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों समेत 10 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। अनुदेशक तथा 3 शिक्षामित्रों का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।(भाषा)