अखिलेश ने क्यों कहा- टेक्नोलॉजी सीख गए हैं CM योगी, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं...

बुधवार, 25 मई 2022 (14:37 IST)
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की समझ को लेकर अक्सर तंज करने वाले अखिलेश यादव को आखिर कहना पड़ा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। अब नेता सदन (CM योगी) टेक्नोलॉजी सीख गए हैं। 
 
यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सीएम योगी और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
 
विधानसभा को हाईटेक किए जाने का उल्लेख करते हुए यादव ने कहा कि 5 साल में नेता सदन टेक्नोलॉजी समझ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी-कभी कह देता था कि सदन के नेता टेक्नोलॉजी नहीं समझते हैं। अब मैं स्वंय अपने शब्द वापस ले रहा हूं।
 
अखिलेश यादव ने अपनी (समाजवादी पार्टी) सरकार की तारीफ की साथ ही योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था, गरीबी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना भी साधा। यादव ने इकाना स्टेडियम का क्रेडिट अपनी सरकार को देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि जब आपको शपथ लेने का अवसर मिला तो आपके पास कोई दूसरी जगह नहीं थी। आपको इकाना ही जाना पड़ा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी