UP: MBA छात्र मैनेज करेंगे अस्पताल, योगी सरकार का फैसला

Webdunia
रविवार, 6 जून 2021 (17:06 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एमबीए (MBA) पास युवाओं को जल्द ही सरकारी अस्पतालों में रोजगार का मौका मिलेगा। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि डॉक्टरों से केवल इलाज करवाने का काम लिया जाए। 
 
कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलग-अलग अस्पतालों और कार्यालयों में प्रबंधकीय कार्यों के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। 
 
योगी ने इन लोगों को तत्काल प्रभाव से मुक्त करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार एमबीए पास युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए। 
 
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं। ऐसे में अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं, सर्जरी आदि शुरू की गई हैं। ऐसे में आवश्यक है कि अतिरिक्त कामों में लगाए डॉक्टर्स को मुक्त किया जाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख