UP: दलित किशोरी से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 2 नवंबर 2024 (16:24 IST)
UP Crime News: उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दोकटी थाना (Dokati police station) क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय दलित किशोरी से उसके पड़ोसी युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।ALSO READ: मेरठ में 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, 15 साल का आरोपी हिरासत में
 
पुलिस के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया दलित किशोरी गत 29 अक्टूबर को दोपहर में जब सामान लेने जा रही थी तभी उसके पड़ोसी संजीत यादव ने उसे कथित तौर पर अपने घर में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया।ALSO READ: Rajasthan : बीकानेर के होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
 
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक डी.के. श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर शुक्रवार को संजीत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की बहन किशोरी की सहेली है। इस कारण आरोपी उसका परिचित है।ALSO READ: बदायूं में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आरोपी संजीत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी