मेरठ में 2 युवतियों के शव नाले में मिलने से हड़कंप, उम्र 25 से 28 के बीच

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (21:33 IST)
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में दो युवतियों का एक साथ नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। युवतियों के पहनावा आधुनिक था। रतौली गांव के जंगल स्थित नाले में दो युवतियों के शव को उल्टा तैरते हुए देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मेरठ के आलाधिकारी सहित फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई। 
इन युवतियों के शव को नाले से निकालकर तलाशी ली गई ताकि इनके विषय में पता चल सके कि ये कौन हैं और कहां की रहने वाली हैं। तलाशी में कोई जानकारी नहीं मिल सकी, वहीं पुलिस ने शवों की आसपास के लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की, मगर अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शुक्रवार को रतौली गांव के जंगल में कुछ महिलाएं घास काटने जा रही थीं। तभी उनकी नजर पास से गुजर रहे नाले पर पड़ी, तो वह हैरान रह गईं। नाले में उन्होंने दो शवों को तैरते हुए देखा और आनन-फानन में गांव के प्रधान को सूचित किया गया। गांव प्रधान द्वारा पुलिस को शव पड़े होने की जानकारी दी गई।
 
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी क्राइम, फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाले में तैरते शवों को नाले से बाहर निकालकर तलाशी ली, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों शव 25 से 28 वर्ष के लगभग है, इनकी हालत देखकर लग रहा है कि ये 4 से 5 दिन पुराने हैं और पानी में फूल गए हैं। इन युवतियां का पहनावा आधुनिक है, इन्होंने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी। माना जा रहा है कि युवतियों की हत्या करके शव नाले में फेंके गए हैं। 
वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि शवों को देखकर लग रहा है कि यह युवती तिब्बती या पहाड़ी क्षेत्र की हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के थानों से गुमशुदगी भी पता कर रही है। 
 
पुलिस का कहना है कि बॉडी पानी में रहने के कारण फूल गई है, जिसके कारण यह कह पाना मुश्किल है की ये युवतियां अमुक क्षेत्र की हैं। हालांकि प्रथमदृष्टया एक युवती के सिर पर वार और दूसरी के चेस्ट पर निशान दिखाई दे रहा है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि वह सही दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा सके।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख