भले ही सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय है, उसके बाहर आने में समय लगेगा, लेकिन वादी पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य का कहना कि जिन खोजा तिन पाइयां, गहरे पानी पैठ... बहुत कुछ उजागर करता है। वहीं, महिलाओं की खुशी का इजहार और कहना था कि हर जगह बाबा की महिमा है। कहीं पर थम्सअप का साइन दिखाना दर्शाता है कि सर्वे में कुछ पुख्ता प्रमाण जरूर मिले हैं, जो वादी पक्ष को बल देते है।