महर्षि वाल्मीकि से तालिबान की तुलना, शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ प्रकरण

शनिवार, 21 अगस्त 2021 (07:37 IST)
लखनऊ। तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से करना शायर मुनव्वर राना को खासा महंगा पड़ गया। हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है।
 
वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की तहरीर पर राना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 
भारती ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में दावा किया कि मुनव्‍वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करके देश के करोड़ों दलितों का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है। भारती के अलावा आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी राना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
शुक्रवार को डॉक्टर आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने एक बयान में कहा कि मुनव्वर राना की टिप्पणी से दलित खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक चैनल पर चर्चा के दौरान मुनव्‍वर राना ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी