उत्तरप्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे 1ली से 5वीं कक्षाओं तक के स्कूल

बुधवार, 18 अगस्त 2021 (22:10 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने बुधवार को आगामी 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक के और 1 सितंबर से 1ली से पांच कक्षाओं तक के स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने के आदेश जारी किए।
 
राज्य में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के स्कूलों को 16 अगस्त से खोले जाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी 23 अगस्त से 6ठी से 8वीं कक्षाओं तक के और 1 सितंबर से पहली से पांच कक्षाओं तक के स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 
इस हफ्ते के शुरू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से आगामी 23 अगस्त से 6ठी से 8वीं कक्षाओं तक के और 1 सितंबर से पहली से 5 कक्षाओं तक के स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए खोलने पर विचार करने को कहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी