पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (15:32 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी और उन्होंने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाने की बात भी कही है। एक गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। इस मामले में बीएसपी सांसद अतुर राय पर आरोप लगे हैं।