UP : योगी आदित्यनाथ सरकार का ऐलान, 17 शहरों के 217 स्थानों पर मिलेगी Free वाईफाई सुविधा

बुधवार, 21 जुलाई 2021 (22:43 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों में 217 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले इसे योगी सरकार का बड़ा दांव कहा जा रहा है। प्रदेश के कुछ शहरों में फ्री वाईफाई की सुविधा पहले से दी जा रही है, लेकिन इसमें उसमें जो परेशानियां हैं उन्हें भी जल्दी ही ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 
खबरों के मुताबिक इस सुविधा के लिए शहर चिह्नित कर लिए गए हैं, जो बड़े शहर होंगे वहां दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर फ्री वाई-फाई देने की बात कही जा रही है।
 
लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद में फ्री वाईफाई देने की बात कही जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी