वीडियो के मुताबिक बिंदकी थाना क्षेत्र के पैगंबर मोहल्ले में जुआ चल रहा था वहां तीन पुलिसकर्मी भी खड़े थे। जुआ खुलेआम चल रहा था, इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया। जुए के दौरान पुलिसकर्मियों ने जुआरियों से पैसे लिए और वहां से चलते बने।
जानकारी के मुताबिक बिंदकी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में खुलेआम जुआ चलता है, जिसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की खबर लगने के बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।