Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक प्रेमी युगल का दौड़ती बाइक पर इश्क फरमाता वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक चला रहा है और पेट्रोल के टैंक आगे की तरफ बैठी युवती ने बाइक चलाने वाले की बाहों में बाहें डाल रखी हैं।
यह वीडियो देर शाम में को शूट हुआ है, अंधेरे में वाहनों की हेडलाइट के मध्य जिसने भी इस दृश्य को देखा वह हैरान रह गया। वीडियो में दिखाई दे रही लोकेशन गाजियाबाद नेशनल हाईवे 9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे) की तरफ इशारा कर रही है।
बाइक पर रोमांस फरमाते हुए प्रेमी युगल का यह वीडियो पीछे से किसी कार सवार ने बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने वाले तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस रोमांटिक स्टंट में युवक-युवती अपने चेहरे को नही दिखा रहें है, अभी वेलेंटाइन डे दूर है। वीडियो में यदि कभी खुद को ब्रेकर पर युवती संभालती और कभी युवक के साथ गलबहियां करती तो यह अधिक रोमांचकारी होता।
किसी का कहना है कि सड़कों पर खुलेआम प्रेम प्रदर्शन वर्तमान समाज का आईना है। इस वायरल वीडियो ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है। इस तरह के वीडियो पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजस्थान के अजमेर में भी वायरल हो चुके हैं।