यूपी में हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (09:59 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास विभाग ने गांव की समस्या के समाधान के लिए हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ लगाने का फ़ैसला किया है। इसकी शुरुआत राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे।
 
उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम विकास विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, प्रत्येक शुक्रवार ग्राम विकास विभाग ग्राम चौपाल करेगा।
 
मौर्य ने कहा, 'काशी के लाड़ले सांसद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ जी के धाम काशी से 30 दिसंबर, शुक्रवार को होगा श्रीगणेश। चौपाल में रहूंगा मौजूद। गांव की समस्या-गांव में समाधान।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख