महंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस विवादित बयान के बाद बजरंग मुनि के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हालांकि जिस समय बाबा ने बयान दिया था उस समय वह पुलिस प्रोटेक्शन में थे। यह घटना 2 अप्रैल की बताई जा रही है। खैराबाद क्षेत्र में नवसंवत्सर के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में शामिल महंत बजरंग मुनि शीशे वाली मस्जिद के सामने पहुंचे और उन्होंने समुदाय विशेष की महिलाओं के खिलाफ यह टिप्पणी की।
इस बीच, बाबा का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा कि कुछ लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन कई बार हमले भी हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरी किसी भी बात से माताओं-बहनों को ठेस पहुंची है तो मैं सभी से क्षमा मांगता हूं। मैं समस्त नारी जाति का सम्मान करता हूं।
बजरंग मुनि के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस के मुताबिक बजरंग मुनि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को 7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।