सावन में कावड़ यात्रा, पुलिस के किस आदेश से नाराज हुए अखिलेश यादव?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (14:50 IST)
sawan news in hindi : उत्तर प्रदेश में सोमवार से सावन माह शुरू हो रहा। इस माह निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर पुलिस के एक आदेश पर सख्‍त नाराजगी जताई है।
 
अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर पुलिस के उस आदेश को सामाजिक अपराध करार दिया, जिसके तहत कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों से उनके मालिकों का नाम प्रदर्शित करने को कहा गया है। उन्होंने अदालतों से मामले का स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया।
 
आदेश को लेकर एक अखबार में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, '...और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
 
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं।
मुजफ्फरनगर के पुलिस प्रमुख अभिषेक सिंह ने सोमवार को एक आदेश में कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां लगभग 240 किलोमीटर लंबा कांवड़ मार्ग है। मार्ग पर स्थित सभी होटल, ढाबे, ठेले वालों से अपने मालिकों या फिर वहां काम करने वालों के नाम प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। यह इसलिए जरूरी है, ताकि किसी कांवड़िये के मन में कोई भ्रम न रहे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी