यूपी के कौशांबी में मुठभेड़, सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (11:23 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में मंगलवार को यूपी पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश को मार गिराया।
 
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुफरान प्रतापगढ़ का निवासी था। उन्होंने कहा कि आज सुबह जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि मारे गए बदमाश पर प्रतापगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत जघन्य आरोपों के कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख