यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू से 55 की मौत, मायावती को सताई चिंता

Webdunia
गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (10:25 IST)
फिरोजाबाद। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद तथा कुछ अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
 
मायावती ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बड़ी तेजी से लगभग पूरे राज्य को अब अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में कई मरीजों की जान जा रही है। यह अति-चिन्तनीय है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख