इस मकान के सबसे नीचे वाले एरिया में एक डेरी थी जिसमें पशुओं के दब जाने की भी सूचना मिली है। सूचना मिलने पर NDRF, SDRF, पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य किया।
मकान गिरने की घटना के बाद मौके पर एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ,सीडीओ नूपुर गोयल, एसपी सिटी मौके पर है।
मृतकों की पहचान सानिया, सिमरा, साजिद, नब्बो, फरहाना, शाकिब, रिम्सा, आलिया, आलिशा और रीजा के रूप में हुई। नदीम, नईम, सादिक, साइना और सोफिया को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है।