लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पर बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (10:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल 11 जुलाई को उद्घाटन के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल के अंदर लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर बवाल मच गया।  
 
वायरल वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं। हिंदू संगठनों ने नमाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं? हिंदू संगठनों ने मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है। 
 

Welcome in Lulu mall @myogiadityanath@BJP4UP @CMOfficeUP#LuluMallLucknow pic.twitter.com/pzTSwSSUY1

— Harsh Verma (@Harshverma77) July 13, 2022
22 लाख वर्ग फुट में फैले इस मॉल को 11 जुलाई से आम जनता के लिए खोल गया है। हालांकि मॉल की ओर से कहा गया है कि मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी