गडकरी की फिसली जुबान, कहा- मुझे खुशी है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ी...

बुधवार, 9 जून 2021 (18:50 IST)
लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा, जब उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। दरसअल, यूपी के प्रयागराज में एक ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री दुख के स्थान पर खुशी बोल गए। 
 
हालांकि उन्हें जल्दी ही अपनी गलती का अहसास भी हो गया। उन्होंने संभलते हुए कहा कि कोविड काल में अनुभव हुआ कि किसी को 3 से 4 लीटर तो किसी को 3 मिनट में 20 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ऐसे में सभी जिलों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होना होगा। हवा से ऑक्सीजन बनाने की भी तकनीक है। 
 
उन्होंने कहा कि हम इस मामले में आत्मनिर्भर हों, इसका प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि 50 बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जरूरी होगा। गडकरी ने यूपी सरकार से कहा कि जितने भी 50 बेड वाले अस्पताल हैं, उनमें ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य किया जाना चाहिए। राज्य सरकार इस संबंध में जल नियम बनाए। 
पर जल्द नियम लाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी