इकबाल ने पीटीआई-वीडियो से कहा, "मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे संभल में शांति भंग हो। हम प्यार फैलाने और लोगों की सेवा करने में विश्वास करते हैं। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। मेरा नाम इसमें शामिल किया गया है, जबकि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है और न ही मैंने कोई नफरत भरा भाषण दिया है।"(इनपुट एजेंसियां) Edited by: Ravindra Gupta