Pilibhit encounter News hindi : पीलीभीत जिले के पूरनपुर में सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KGF) के 3 आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तराई क्षेत्र में इन आतंकियों के स्थानीय मददगारों की तलाश में जुट गई हैं। एनआईए, यूपी एटीएस सहित कई केंद्रीय एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां धमकियों के बाद हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा, जांच जारी है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं। इन आंतकियों की मदद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना के बाद नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए उपाय बढ़ा दिये गए हैं। पूरनपुर से सटी इस सीमा का एक बड़ा हिस्सा ऊबड़ खाबड़ इलाके और उचित ढांचागत सुविधाओं की कमी के चलते काफी हद तक निगरानी से दूर रहता है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
धमकी भरा वीडियो : पुलिस ने एक बयान में कहा कि 24 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें एक व्यक्ति हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सुना गया। वह राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर रहा था। इस व्यक्ति ने महाकुंभ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर आतंक फैलाने की धमकी दी। बयान में कहा गया कि इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद पीलीभीत के साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma