कांवड़िये को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, एसपी ने किया पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 29 जुलाई 2024 (14:41 IST)
Police constable suspended : राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के सांभर थाना क्षेत्र में एक कांवड़िये (Kanwariye) को थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल (Police constable) को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़िये को थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

ALSO READ: अग्निवीरों को मध्यप्रदेश पुलिस व सशस्त्र बलों की भर्ती में मिलेगा आरक्षण
 
मिली जानकारी के अनुसार कावड़िए रविवार रात एक नजदीकी गांव से गुजर रहे थे तभी 'डीजे' पर तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायत पर पुलिस ने वाहन को रुकवाया और संगीत बंद करने को कहा। जानकारी के मुताबिक इस बीच कावड़िए सांभर झील थाने में इकट्टा हो गए, जहां उनकी कांस्टेबल खेमचंद से कुछ कहासुनी हो गई।
 
जानकारी के अनुसार कहासुनी के दौरान कांस्टेबल ने एक कावड़िये को थप्पड़ मार दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए खेमचंद को निलंबित कर दिया और घटना की जांच के आदेश दिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी