पिछले कई दिनों से उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ रही थी। दिवाली पर उनका फुलझड़ी जलाने की वीडियो सामने आने के बाद उनके भक्तों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महाराज जी अपने अनुयायियों के साथ फुलझड़ी जलाते और आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। महाराज जी कभी राधा रानी को देखते हैं और कभी आसमान में जलती रोशनी का आनंद लेते हैं।
कहा जा रहा है कि प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द है। इसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्हें बहुत गुप्त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि रिपोर्ट में क्या आया?