UP: प्रिंसिपल ने काटे बच्चों के बाल, छात्रों में मचा हड़कंप

बुधवार, 2 मार्च 2022 (09:05 IST)
उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने अनुशासनहीनता का हवाला देकर 84 छात्रों के बाल खुद ही काट दिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि बड़े बाल रखने वाले बच्चों को कई बार बाल कटवाने को कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने बात नहीं सुनी तो स्कूल में ही बाल काट दिए।
 
मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन के दृष्टिगत यह कार्य किया गया है। पिछले कई दिनों से विद्यालय आने वाले छात्रों को छोटे बाल कटाने के लिए बार-बार चेताया जा रहा था। इसके बाद सोमवार को प्रार्थना के बाद विद्यालय के ग्राउंड पर 84 छात्रों के बाल काट दिए हैं। हापुड़ के पिलखुवा स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव की इस अनोखी सजा से छात्रों में हड़कंप मच गया है।(सांकेतिक चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी