राज कुंद्रा की कंपनी के पैसे के लेनदेन में बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले खातों के जरिए दर्जनों बार लेनदेन के सबूत मिले है। मुम्बई क्राइम ब्रांच की जांच के बाद पता चला है कि इन खातों में 2.30 करोड़ रुपए जमा हुए है। वही मुंबई पुलिस ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा के 11 सहयोगी बैंक 18 बैंक खाते के इसी अकाउंट में 7.31 करोड रुपए जमा हुए है।