उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में लगभग 26,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जबकि वर्तमान सरकार ने 3 वर्षों में 26,103 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ईसीजीएलएस योजना व मनरेगा समेत कुल 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। दूसरी ओर सपा ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झूठे आंकड़े जारी कर आंखों में धुल झोंकने का काम किया जा रहा है और अखिलेश सरकार में हुई भर्तियों का भी क्रेडिट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेना चाह रहे हैं।