नौकरियों को लेकर योगी सरकार का दावा, 1.25 करोड़ लोगों को दिया रोजगार

शनिवार, 24 जुलाई 2021 (12:06 IST)
मुख्य बिंदु
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सरकारी नौकरी देने में पिछली सरकारों की तुलना में योगी सरकार काफी आगे है। सरकार का दावा है कि कोरोना काल के बावजूद 3 सालों में पिछली सरकारों से ज्यादा 3 लाख सरकारी भर्तियां की गई हैं और 15 सालों में योगी सरकार ने सबसे ज्यादा भर्तियां की हैं।

ALSO READ: दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को बनाया और पावरफुल, NSA का दिया अधिकार
 
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में लगभग 26,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जबकि वर्तमान सरकार ने 3 वर्षों में 26,103 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
 
सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ईसीजीएलएस योजना व मनरेगा समेत कुल 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। दूसरी ओर सपा ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झूठे आंकड़े जारी कर आंखों में धुल झोंकने का काम किया जा रहा है और अखिलेश सरकार में हुई भर्तियों का भी क्रेडिट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेना चाह रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी