पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस की प्रभारी और आयोजन की संयोजक संगीता वैद्य दौड़ ने कहा कि दौड़ शुरू होने से पहले रेस शुरू होने वाले स्थान पर आगे खड़े होने की होड़ में लड़कियों के बीच धक्कामुक्की होने लगी। उन्होंने कहा कि दौड़ में आगे रहने की होड़ के कारण कुछ प्रतिभागियों के गिरने से पीछे दौड़ रही लड़कियां भी गिर गईं।